Chhattisgarh

अन्नपूर्णा राइस मिल बाराद्वार में आयोजित गद्दी महोत्सव में शामिल हुए गुरू खुशवंत‌…

जिला रिपोर्टर शक्ति ,उदय मधुकर: सक्ती जिले के प्रभारी मंत्री व धर्मगुरू खुशवंत साहेब अपने दो दिवसीय सक्ती जिले के प्रवास के दौरान बाराद्वार नगर में स्थापित अन्नपूर्णा राइस मिल के संचालक उमेश शर्मा व जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा तथा उपाध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार जीतेश शर्मा के निवास पर आयोजित पारंपरिक गद्दी महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में भी शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा, पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, मनहरण राठौर, कीर्तन चंद्रा, अजय सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य प्रद्युम्न लहरे, जिला पंचायत सदस्य व सभापति राजा धर्मेन्द्र सिंह, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, डॉ धीरेंद्र खुंटे, बृजभूषण द्विवेदी, संतोष राठौर, पुरूषोत्तम चंद्रा, गिरिवर सिंह, अर्जुन राठौर, गीतांजलि पटेल, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र, गेंद राम मनहर, पंकज सांवरिया , हरीश कुर्रे, किशन लहरे, राम लखन रत्नाकर, नीरा सिदार सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री गुरू खुशवंत साहेब ने भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के जयघोष के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया तथा असीम स्नेह के लिए उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आप सभी के‌ स्नेह व सहयोग के बदौलत इस मुकाम पर पहुंचा हूं।‌ गुरू खुशवंत ने कहा कि प्रभारी मंत्री के रूप में नवीन सक्ती जिले को समृद्ध,उन्नत तथा विकास के मामले में अव्वल बनाने की बात कही है। इसके हेतु ‌ प्रभारी मंत्री गुरू खुशवंत ने सभी के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ने की बात कही। इसके पहले प्रभारी मंत्री गुरू खुशवंत साहेब के बाराद्वार पहुंचने पर बाराद्वार नगर वासियों द्वारा प्रभारी मंत्री का आतिशी स्वागत अभिनन्दन किया गया।