CG GST Raid: जीएसटी टीम हरिओम इंगोट्स और पावर लिमिटेड के दफ्तर पहुंची, वित्तीय दस्तावेजों की जांच जारी
भिलाई स्थित हरिओम इंगोट्स व पावर लिमिटेड में जीएसटी की दबिश दूसरे दिन भी जारी, अधिकारियों की जांच से कंपनी में हड़कंप

-
भिलाई में हरिओम इंगोट्स पर GST टीम की दबिश
-
दो टीमों ने कंपनी दफ्तर को लिया कब्जे में
-
GST जांच मंगलवार को भी जारी
CG GST Raid: हरिओम इंगोट्स व पावर लिमिटेड भिलाई में जीएसटी की टीम ने सोमवार को दबिश दी है. इस कार्रवाई से कंपनी में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की दो टीमें अलग-अलग गाड़ियों से कंपनी दफतर पहुंची, जहां उन्होंने कंपनी को अपने अधिकार क्षेत्र में लिया. यह कार्रवाई मंगलवार को भी जारी है.
वित्तीय दस्तावेजों की जांच
सात जीएसटी अधिकारी कंपनी के कार्यालय पहुंचे और दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया. जीएसटी विभाग की टीमों ने कंपनी के बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवॉइस समेत अन्य वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच की. दस्तावेज इतने अधिक मात्रा में है कि कार्रवाई जारी है. मंगलवार को भी अधिकारी यहां रिकार्ड को खंगालेंगे. अधिकारियों ने रिकॉर्ड से अधिकारी टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट और संभावित अनियमितताओं से जुड़ी जानकारी को खंगाला है. कंपनी के कर्मियों के मुताबिक जीएसटी की टीम फिलहाल कंपनी के भीतर जांच कर रही है, जांच के दौरान कंपनी का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा. अधिकारियों ने उसे बंद नहीं करवाया.
बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी के मालिक बाहर गए हुए हैं, लेकिन कर्मियों द्वारा जीएसटी की टीम को जांच में सहयोग कर रहें है. कर्मियों द्वारा जीएसटी अधिकारियों की जांच टीम कंपनी के दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं. पूछताछ में सहयोग किया जा रहा है. मंगलवार को भी जीएसटी की टीम जांच जारी है. जीएसटी विभाग की ओर से जांच को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
*आबकारी वृत्त डभरा द्वारा अवैध शराब कारोबारी व अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई*
सात अफसर एक साथ पहुंचे कंपनी के अंदर
बताया जा रहा है कि हरि ओम इंगोट्स व पावर लिमिटेड में अचानक सात अफसरों को देख कर्मी हडबड़ा गए. एक-एक कर सातों अफसरों हाथ में दस्तावेज रख कंपनी के भीतर प्रवेश किया. देर शाम तक कंपनी में टैक्स समेत रिकार्ड खोजबीन किया जा रहा है. इसके अलावा जीएसटी की टीम कंपनी के हर बिलों, टैक्स से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है. फिलहाल जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा.





