Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News : GST अफसरों ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, बिलिंग में गड़बड़ी का अंदेशा

कवर्धा : जीएसटी की टीम ने कवर्धा के बस स्टैंड स्थित न्यू कल्पना रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई की है। बिलिंग को लेकर शिकायत मिलने पर कवर्धा लोकल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। 6 अफसरों की टीम न्यू कल्पना रेस्टोरेंट में दबिश देकर कागजात खंगाल रही है।

Mahtari Vandan Yojna : महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने की प्रक्रिया इसी महीने से

रायपुर में बड़ी कार्रवाई

जगदलपुर और रायपुर में IT ने 3 कारोबारियों के ऑफिस और फैक्ट्री समेत 10 ठिकाने पर छापेमारी की है। इनमें बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप पर छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत पर रेड चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डर श्याम सोमानी के जगदलपुर निवास और दफ्तर में रायपुर की टीम ने सुबह दबिश दी है। करीब 10 से 12 अधिकारी पहुंचे हैं। IT की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

Crime News : पहले चचेरे भाई के साथ करवाई अश्लील हरकत, फिर चाकू की नोक पर युवती के साथ बारी-बारी से किया रेप

श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं। उनकी बस्तर में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी है। साथ ही बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारियों में से एक हैं। इन पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।

Related Articles