Chhattisgarh – धान खरीदी में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 10 नोडल अफसरों को थमाया नोटिस
धान खरीदी में भौतिक सत्यापन में गड़बड़ी, पीवी ऐप पर सही फोटो अपलोड न करने पर 10 नोडल अधिकारियों को 24 घंटे में जवाब देने का आदेश

-
धान खरीदी में गंभीर लापरवाही उजागर
-
10 नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी
-
24 घंटे में जवाब देने के आदेश
बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी ने धान खरीदी अंतर्गत भौतिक सत्यापन के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने वाले 10 उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 24 घण्टे के भीतर देना होग़ा आदेश में कहा गया है कि जिला कार्यालय द्वारा समीक्षा बैठक एवं वीडियो कंन्फ्रेंसिंग के जरिये धान खरीदी कार्य का सुचारु रूप से नियंत्रण,पर्यवेक्षण एवं स्पष्ट रूप से भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये जाते रहे है, किन्तु आपके द्वारा पी व्ही एप्प में टोकन का भौतिक सत्यापन में सही ढंग से फोटो नहीं लिया गया है।
नोटिस जारी होने वाले नोडल अधिकारियों में बलौदाबाजार अनुभाग अंतर्गत उपार्जन केन्द्र करमदा के सुशील पटेल,उपार्जन केंद्र देवरी के शशि प्रकाश पटेल, सिमगा अनुभाग से उपार्जन केंद्र मोहरा के नोडल अधिकारी दीनदयाल चतुर्वेदी,उपार्जन केंद्र सिमगा के सिकेश ध्रुव ,पलारी अनुभाग से उपार्जन केंद्र अमेरा के प्रभात वर्मा, कसडोल अनुभाग से उपार्जन केंद्र नरधा के ओ. पी. भारद्वाज,उपार्जन केंद्र सर्वा देवेश देवांगन,उपार्जन केंद्र हसुवा के पुष्पेंद्र पटेल ,उपार्जन केंद्र बलदाकछार के योगेश कुमार ध्रुव शामिल है।
इसी प्रकार धान उपार्जन केंद्र खरतोरा में फर्जी धान खरीदी मामले में उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारी देवेंद्र वर्मा को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।उपरोक्त कर्मचारियो का जवाब संतोष जनक नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।





