AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar

केसीसी में “उद्भव 2024” का हुआ भव्य आयोजन

कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से सम्बद्धित कोरबा कम्प्यूटर महाविद्यालय (केसीसी) में नवप्रवेशित बीसीए/बीबीए/बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, डीसीए/पीजीडीसीए एवं एम. एससी. (सी.एस. प्रथम सेमेस्टर) के छात्रों का स्वागत एवं मिलन समारोह “उद्भव 2024” का आयोजन कोरबा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि एवं श्रीमति रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कोरबा शिक्षण समिति की अतिथ्य में स्थानीय होटल विश्राम रेजेन्सी, टी पी नगर कोरबा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये नवप्रवेशित छात्रों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गति प्रदान करते हुये बीसीए द्वितीय से तरून, हिमांशु, पम्मी, जीनत, दिव्या, सिमरन बीसीए अंतिम से बिजेन्द्र, शारदा, निकिता एवं डीसीए से निखिल, रोहित, जस्टीन, आयुशी, श्रुति, किरन कुर्रे, किरण लहरे, ज्योति एवं रंजीता द्वारा मंत्रमुग्ध करता हुआ सामुहिक नृत्य तथा जस्टीन एवं शुभम (डीसीए) तथा शारदा (बीसीए अंतिम) तथा सुमन (पीजीडीसीए) द्वारा प्रस्तुत बहुत ही सुन्दर एकल नृत्यों ने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबुर कर दिया कार्यक्रम की अगली कड़ी में दक्षिण भरतीय वेशभुषा में सुसज्जित हुये सिग्नम विनित (बीकॉम द्वितीय) एवं अभय (बीबीए द्वितीय) के युगल नृत्य ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

इसी क्रम में नवप्रवेशित छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें नयन, सुरेखा, रोशनी एवं प्रतिमा विजयी हुये।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल ने अपने आशिर्वचन में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का विधिवत महाविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने हेतु निश्चित लक्ष्य बनाकर लगातार अनुशासित रहते हुए अपने और अपने परिवार जनों के सपनों को पूरा करें केसीसी में संस्कार, सहयोग, समर्पण व संस्कृति को अपनाते हुए जीवन की ऊचाँइयों को प्राप्त करें, उन्होने सम्बोधन करते हुये आगे बताया कि फ्रेशर पार्टी या प्रवेश उत्सव से महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्रों तथा नवप्रवेशित छात्रों के बीच एक रिश्ता बनता है जो विद्यार्थियों में सहयोग, टीम भवना तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करता है साथ ही विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को जानने का और उन्हे प्रस्तुत करने का एक प्लेटफार्म मिलता है।

इसी कड़ी में महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों को स्मृति चिन्ह दिया गया, साथ ही मिस्टर फ्रेशर नयन बीसीए प्रथम वर्ष एवं मिस फ्रेशर कुमानदनी बीसीए प्रथम वर्ष को चुना गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वरिष्ठ छात्रों विशेषकर तरूण, हिमांशु, अजय, अभय, अमन, एवं सिग्नम विनित का इस “उद्भव-2024” को अस्मरणीय बनाने में अतुलनीय योगदान रहा।

“उद्भव-2024” का सफल मंच संचालन आयुशी एवं हिमांशु द्वारा किया गया, महाविद्यालय के शिक्षकों रीना लहरे, लता साव, बालीदास महंत, सुरभि कुण्डू, शहजादी सिद्दिकी, मेधा सोनी, रूपाली जाटवर, सुरभि राठौर, सुखसागर यादव विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *