ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba : रविवार रात मालगाड़ी के इंजन पर पथराव, लोको पायलट हुआ घायल

कोरबा : बालको रेलवे लाइन पर रविवार देर रात एक मालगाड़ी के इंजन पर पथराव किया गया। यह घटना डेंगूरनाला पुल से सीएसईबी चौक के बीच हुई, जब मालगाड़ी बालको प्लांट से वापस स्टेशन लौट रही थी। पथराव के कारण इंजन की खिड़की का कांच टूट गया, जिससे लोको पायलट घायल हो गया।

CG News: सब्जी मंडी में भीषण आग, कई दुकानें खाक – लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद पाया काबू

पथराव के दौरान, कांच टूटकर लोको पायलट ओपी आदिले के सिर पर लगा, जिससे उन्हें चोट आई। असिस्टेंट लोको पायलट सुनील कुमार भी इंजन में मौजूद थे। मालगाड़ी के स्टेशन पहुंचने के बाद लोको पायलट आदिले और सहायक लोको पायलट कुमार ने स्टेशन मास्टर को घटना की लिखित सूचना दी।

IND-AUS T20 सीरीज : नए समय में शुरू होगी रोमांचक भिड़ंत, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच

प्रारंभ में इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। हालांकि, मामला सामने में आने के बाद रेलवे के साइड इंचार्ज ने बालको थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।