Gold Silver Rate:सोना का टूटा गुरुर, खिसक कर आई नीचे,चांदी के कीमत में हुई कमी,देखिए आज सोना चांदी का रेट

Gold Silver Rate on 18 May 2023: अगर आप आज सोना और चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी वायदा बाज पर सोना और चांदी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहें है.19 मई को सोना 60,100 रुपये पर खुला था. इसके बाद इसमें मामूली गिरावट देखी गई है और सुबह 11.30 तक यह 60,085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच (Gold Price Today) गया है. कल यह 60,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है.
चांदी की कीमतें भी हुई कम?
सोने के साथ-साथ आज चांदी कीमत में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मार्केट खुलने के साथ ही चांदी 72,555 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही (Silver Price Today) थी. इसके बाद इसकी कीमत में और गिरावट दर्ज की गई और सुबह 11.30 मिनट तक 173 रुपये यानी 0.24 फीसदी की कमी के साथ 72,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. कल की बात करें तो वायदा बाजार में चांदी 72,658 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी कीमत?
घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों की चमक में इजाफा हुआ है. सोना आज 1,983.79 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के साथ 23.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले दो हफ्ते सोना 1,965 डॉलर से लेकर 2,020 डॉलर प्रति औंस पर रहने की संभावना है.
प्रमुख शहरों में क्या है गोल्ड के रेट्स-
नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 56,450 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 22 कैरेट सोना 56,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 22 कैरेट सोना 56,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई- 22 कैरेट सोना 56,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
प्रमुख शहरों के सिल्वर के रेट्स जानें-
नई दिल्ली- चांदी 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
मुंबई- चांदी 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति किलोग्राम बिक रही है.
कोलकाता- चांदी 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
चेन्नई- चांदी 78,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.