
बैंड बाजा बारात का सीजन शुरू होने वाला है. शादी के शुभ मुहूर्त से पहले यूपी के वाराणसी में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. 4 मई, गुरुवार को सोना 800 रुपये महंगा हुआ था. वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमत भी आसमान छू गई है. चांदी गुरुवार को 1300 रुपए प्रतिकिलो महंगी हुई.
सर्राफा बाजार में 4 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 800 रुपये की भारी उछाल के बाद 57600 रुपये हो गई थी. इससे पहले 3 मई को इसकी कीमत 56,800 रुपये थी. और 2 मई को इसकी कीमत 56950 रुपए थी. 1 मई को भी इसकी इतनी ही कीमत थी. इससे पहले 30 अप्रैल को इसकी कीमत 56850 रुपए थी. 29 अप्रैल को भी सोने का भाव ऐसा ही था. जबकि 28 अप्रैल को इसकी कीमत 57050 रुपए थी.
24 कैरेट की कीमत 63 हजार के पार
22 कैरेट के अलावा अगर 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की बात करें तो 3 मई को इसकी कीमत 63000 के पार चली गई. सोना 880 रुपये के उछाल के बाद 63030 रुपये हो गया. इससे पहले 3 मई को इसकी कीमत 62150 रुपये थी.
चांदी में जोरदार उछाल
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत की बात करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. चांदी 1300 रुपए प्रति किलो महंगी, 81800 रुपए पर पहुंची. इससे पहले 3 मई को इसकी कीमत 80,500 रुपए थी. जबकि एक और दो मई को इसकी कीमत 80,400 रुपये प्रति किलो थी. 30 अप्रैल को इसकी कीमत 80,000 रुपये थी. चांदी का भाव 29 अप्रैल को भी ऐसा ही था. और 28 अप्रैल को इसकी कीमत 80,200 रुपये थी.