
सोने के भाव में बंपर गिरावट देखने को मिली है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमतों में आई इस कमी के बाद लोगों में सोना खरीदने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. सोने के भाव में रिकॉर्ड रेट से 1040 रुपये की बड़ी कमी आई है. ऐसे में जानिए आज का सोने का ताजा भावः
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के भाव में सोमवार को 150 रुपये की कमी दर्ज की गई. इसके बाद आज सोना 55,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है, जबकि इससे पहले यह 55,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था.
जानें 24 कैरेट सोने का भाव (24 Carat Gold Price)
24 कैरेट सोने के भाव में भी सोमवार को कमी आई. इसमें कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 170 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. आज सोना 60,760 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है, जबकि इससे पहले यह 60,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था.
महानगरों में सोने का भाव (Gold Rates in Metropolitan Cities)
महानगर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹56,300 ₹61,420
मुंबई ₹55,700 ₹60,760
दिल्ली ₹55,850 ₹60,910
कोलकाता ₹55,700 ₹60,760
रिकॉर्ड रेट से सस्ता हुआ सोना (Gold Rate Today)
बीते 14 अप्रैल को 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 61,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, आज यह 60,760 रुपये पर बिक रहा है. ऐसे में दोनों दिन के भाव की तुलना करें तो आज यानी 1 मई को 24 कैरेट सोना 1,040 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.
जानिए आज का चांदी का रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट में भी सोमवार को कमी दर्ज की गई. सोमवार को एक किलो चांदी 76 हजार रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है. आज चांदी की कीमतों में 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है.