AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

युवती के पिता ने दोनों को मिलते हुए देख लिया…हत्या मामले में 6 गिरफ्तार

Bilaspur : जिले के थाना पचपेड़ी क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में 3 नवंबर को एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में मिला था। मृतक की पहचान मोतीपुर कसडोल निवासी 25 वर्षीय टीकाराम केवट के रूप में हुई । शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
परिजनों से पूछताछ में पता चला कि टीकाराम का गांव की गीता यादव नाम की एक लड़की से प्रेम संबंध था। 2 नवंबर को टीकाराम अपने मित्र दीपक वर्मा के साथ बाइक से निकला था और दीघोरा गांव गया था, जहां लड़की के रिश्तेदार भागवत यादव ने उसे लड़की के साथ देख लिया।
पुलिस के अनुसार, भागवत यादव ने लड़की के पिता सुखीराम यादव को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सुखीराम अपने बेटों भोजराम, गौरीशंकर और रिश्तेदार ललित व राहुल यादव को लेकर दीघोरा पहुंचे। वहां उन्होंने टीकाराम और दीपक को पकड़ा और तूफान जीप में बैठाकर चिल्हाटी जंगल ले गए। वहां, दोनों को बुरी तरह पीटा गया। मौके का फायदा उठाकर दीपक वर्मा वहां से भागने में कामयाब रहा, लेकिन टीकाराम को बुरी तरह से मारा गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
1
2
3
महावीर कोल वाशरी
5
6
previous arrow
next arrow

युवती के पिता ने दोनों को मिलते हुए देख लिया…हत्या मामले में 6 गिरफ्तार

थाना पचपेड़ी और कसडोल पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले के सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने टीकाराम की हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर गहराई से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *