CRIME NEWS : ऑफिस की पार्किंग में दिन दहाड़े कर दिया लड़की का कत्ल; लोग देखते रहे तमाशा
CRIME NEWS : महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स ने अपनी सहकर्मी की बेरहमी से जान ले ली। इस शख्स ने ऑफिस की पार्किंग में अपनी 28 वर्षीय सहकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया। अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीते मंगलवार को हुई इस घटना के वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि घटनास्थल पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौजूद थे लेकिन वे तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी लड़की की जान बचाने की कोशिश नहीं की। वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
गुरुवार को सामने आए इस एक मिनट के वीडियो में हमलावर बेरहमी से कत्ल करता दिखाई दे रहा है। चाकू से वार से युवती जमीन पर गिर जाती है और चारों तरफ खून फैल जाता है। युवती की पहचान शुभदा कोदारे के रूप में हुई है। हमलावर ने उसी जगह घटना को अंजाम दिया जहां वह और शुभदा काम किया करते थे।
बीपीओ में काम करने वाले करीब 20 लोग वहां मौजूद थे लेकिन उनमें से किसी ने भी हमले को रोकने की कोशिश नहीं की। हमलावर के चाकू फेंकने के बाद ही कुछ लोगों ने उसे काबू में करने की कोशिश की। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने शुभदा कोदारे को इसीलिए मार डाला क्योंकि उसने हमलावर कृष्ण सत्यनारायण कनौजिया से उधार लिए गए पैसे चुकाने से इनकार कर दिया था।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
शुभदा ने मंगलवार को एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए और आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने की अपील की है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को चिट्ठी लिखकर जांच के लिए आदेश देने को कहा है।
CRIME NEWS : ऑफिस की पार्किंग में दिन दहाड़े कर दिया लड़की का कत्ल; लोग देखते रहे तमाशा
क्या था कारण?
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया कि करीब एक साल पहले सतारा के कराड की शुभदा ने कनौजिया से कहा कि उसे अपने पिता के इलाज के लिए पैसे की जरूरत है और उसने उसे करीब 4 लाख रुपए उधार दिए। शुभदा ने कनौजिया को बताया कि उसके पिता की सर्जरी होने वाली है। कुछ दिनों बाद कनौजिया उसके पिता से मिलने गया तो पता चला कि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है। इसके बाद कनौजिया ने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन शुभदा इससे इनकार कर रही थी।