Tech

युवा अब सोशल मीडिया के जाल में फंसते जा रहे हैं Gen Z, Gen Z यानी कि जिनका जन्म 1997 से 2010 के बीच हुआ है, हो रहे इन बीमारियों का शिकार

युवा अब सोशल मीडिया के जाल में फंसते जा रहे हैं Gen Z, Gen Z यानी कि जिनका जन्म 1997 से 2010 के बीच हुआ है, हो रहे इन बीमारियों का शिकार यूरोपीय आयोग द्वारा किए गए अध्ययन में सामने आया है कि ये ऐसी पहली पीढ़ी थी जिसने किशोरावस्था में ही सोशल मीडियो को अपनाया लेकिन अब इन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. दरअसल अध्ययन में सामने आया है कि ये युवा मानसिक तनाव, चिंता, फोमो(Fear of Missing Out)थकान, फोन में उलझे रहने जैसे व्यवहार तेजी से बढ़ रहे हैं. आईये जानते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी।

Skill Based Job 2025: अब आप भी घर बैठे कमा सकते हो लाखो रूपये बस आना चाहिए ये चार कंप्यूटर से रिलेटेड जबरदस्त काम

Is social media responsible?

क्या सोशल मीडिया है जिम्मेदार? युवाओं की इस लत को बढ़ाने में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की Algorithm Strategies का भी काफी हद तक योगदान रहा है. इनका सिर्फ एक ही मक्सद था कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा समय तक स्क्रीन के सामने बिठाए रखना. नतीजतन युवाओं में तनाव और थकान की समस्या बढ़ती जा रही है. मानसिक बीमार होते जा रहे है।

When did you get addicted to social media?

कब लगी सोशल मीडिया की लत? Coid-19 महामारी के दौरान जब दुनिया लॉकडाउन में चली गई थी तब लोगों की जिंदगी इंटरनेट की सीमित होकर रह गई थी. उसी समय जेन जी की शिक्षा, मनोरंजन और सोशल लाइफ भी ऑनलाइन हो गए. इस बीच इनकी दोस्ती, पहचान, प्यार और संवाद भी स्क्रीन तक ही लिमिटेड होकर रह गए. महामारी के दौर से ये ज्यादा बढ़ रहा है।

Rent Agreement Rule 2025: रेंट एग्रीमेंट के इन नियमों को नजरअंदाज किया तो हो सकता है भारी नुकसान, किराएदारों के लिए अलर्ट

What should be done for this?

इसके लिए क्या करना चाहिए? टेक कंपंनियां Algorithm User के आधार पर सभी यूजर्स को कंटेंट परोसते हैं जिससे उन्हं इंटरनेट की लत लग गई है. हालांकि सोशल मीडिया को लेकर कई देशों में सीमाएं तय की गई हैं और कुछ कड़े नियम भी बनाए गए हैं. बचने के लिए, Social Media का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि संवाद के लिए करें और Screen Time की एक सीमा तय करें और अन्य भी चीज़ो का ध्यान रखे।