
Gel Mattress:कूलर खरीदने की नहीं है जरूरत,AC की तरह ठंडक प्रदान करने वाला मार्केट में आया बेडशीट,कीमत है बेहद कम
Gel Mattress: गर्मियां शुरू होते ही बिजली बिल के साथ – साथ लोगों को एसी और कूलर का इस्तेमाल करने में बड़ा ही मोटा खर्चा करना पड़ता है। इस वजह से आम आदमी का पूरा बजट खराब हो जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको एसी और कूलर के लिए इतना खर्चा नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, मार्केट में कैसे प्रोडक्ट आ रहे हैं जो AC की तुलना में काफी सस्ते हैं और इससे आपको बिजली बिल की भी टेंशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आप अपने हजारों रुपयों को बचा भी सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं बेड पर बिछाने वाले जेल मैट्रेस (Gel Mattress) की जो कॉलिंग के साथ मार्केट में उपलब्ध है इसको बिछाने के बाद नहीं आपको ऐसी पर खर्चा करना पड़ेगा कोई बिजली बिल की समस्या होगी।
इन Cooling Gel Mattress को आप कस्टमर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से खरीद सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको घर बैठे ये मैट्रेस मिल जाए तो आपको कहीं पर भी जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से इसे कम दाम में आसानी से खरीद सकते हैं। इन मैट्रेस की कीमत की बात करें तो ये आपके बजट में यानी करीब 1500 रुपये की खरीद में मिल रहा है। इसके लिए आपको सिर्फ एक ही बार खर्चा करना पड़ेगा फिर न तो इससे बिल की कोई दिक्कत ना ही मेंटेंस की कोई परेशानी होगी।
जेल मैट्रेस से आपको ठंडा महसूस कराने के लिए जेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे प्लग इन करना पड़ता है। इसके बाद ये आपके बेड पर बिछी चादर को कूल कर देता है। इसकी खासियत ये है बिलकुल शोर नहीं करता है। यानी आप पूरी रात कूल-कूल फील कर आराम की नींद लें सकेंगे।
इन चीजों का रखें ध्यान
लेकिन इसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। जब भी आपकी बेडशीट गंदी हो तो इसे साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल ना कर इसकी बजाय आपको साफ करने के लिए सूखे कपड़े का यूज करना चाहिए। ये बेडशीट उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जिन्हें पंखा चलाकर सोने की आदत है वो इस बेड शीट को अपने रोजाना यूज कर सकते हैं।