Automobile

गब्बर इज बैक आ गया Maruti Ertiga का डैशिंग लुक सामने, दनादन फीचर्स के साथ माइलेज में निकला Innova का बाप

गब्बर इज बैक आ गया Maruti Ertiga का डैशिंग लुक सामने, दनादन फीचर्स के साथ माइलेज में निकला Innova का बाप। भारतीय बाजार में आए दिन बेहतरीन फीचर्स वाली नई गाड़ियां आ रही हैं। भारत की पसंदीदा कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई अपडेटेड अर्टिगा यानी Maruti Suzuki Ertiga MPV को बाजार में लॉन्च कर दिया है।




गब्बर इज बैक आ गया Maruti Ertiga का डैशिंग लुक सामने, दनादन फीचर्स के साथ माइलेज में निकला Innova का बाप

यह भी पढ़े :-55kmpl माइलेज से Apache को अम्मा याद दिलाने आ गयी Hero की Hunk अपग्रेटेड फीचर्स वाली धमाकेदार बाइक

मारुती की इस सबसे पावरफुल 7 सीटर एमपीवी की काफी डिमांड है। इसी बीच कंपनी ने अर्टिगा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है जो दिखने में काफी शानदार है। इसमें आपको दमदार इंजन और दमदार माइलेज के साथ सात रंगों में पेश किया गया है। तो आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में।

मारुति सुजुकी अर्टिगा का प्रीमियम लुक Premium look of Maruti Suzuki Ertiga 

अर्टिगा में एक्सटीरियर में नए अलॉय व्हील, नई ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में सीट और डैशबोर्ड को नए मैटेलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है। इसके अलावा अलॉय व्हील 2 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होंगे।

मारुति सुजुकी अर्टिगा के ब्रांडेड फीचर्स Branded features of Maruti Suzuki Ertiga 

अर्टिगा स्मार्टप्ले प्रो तकनीक देखने को मिलती है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार सुविधाओं में कार एयरलाइंस, टो अवे और पोर्टफोलियो, जियो-फेंसिंग, ओवरस्पीडिंग सुविधाएं और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किये गए है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा की सभी विशेषताएं All features of Maruti Suzuki Ertiga 

अर्टिगा में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स, ब्रेकर एसी, 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सैटर्न रैक सेंसर, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स शामिल किये गए है।

गब्बर इज बैक आ गया Maruti Ertiga का डैशिंग लुक सामने, दनादन फीचर्स के साथ माइलेज में निकला Innova का बाप

यह भी पढ़े :-Creta, Nexon से लेकर Punch तक की नैय्या डुबाने Toyota ने लांच की नई SUV जिसमे मिलेंगे डबल धमाकेदार फीचर्स और कीमत भी होगी आपके अपने बजट में

मारुति सुजुकी अर्टिगा का इंजन Maruti Suzuki Ertiga Engine

अर्टिगा में आपको 1.5-लीटर की पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 102bhp की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है,यह धाकड़ इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। जो इसे और भी दमदार बना देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *