
वृक्षारोपण/बीकन इंग्लिश स्कूल कुसमुंडा के विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण,सभी बच्चों ने पौधो को सुरक्षित बड़ा करने ली जिम्मेदारी….
कोरबा – बरसात का मौसम आते ही वृक्षारोपण कार्यक्रम की बाढ़ सी आ जाती है,अच्छी बात है पौधे लगाने ही चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में जिस तरह से पृथ्वी के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है,भीषण गर्मी पड़ रही उससे मानव जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।वृक्षारोपण का एक दुखद पहलु यह भी है की पौधे लगाए तो जाते हैं पर देखरेख के अभाव में वे बढ़ नही पाते,आप देखिए अपने क्षेत्र में हर साल कितने पौधे लगते है पर पौधों के संरक्षण की दिशा में सही ढंग से काम नही होने से हरियाली नही आ पाती। ऐसे में स्कूली बच्चों को शुरू से ही प्रकृति से प्यार करने उनका संरक्षण कर उन्हे हरा भरा रखने की जिम्मेदारी दी जाए तो निश्चित रूप से प्रकृति फिर से हरी भरी हो सकती है और ऐसा ही प्रयास कुसमुंडा क्षेत्र के बीकन इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने किया है जिसके तहत स्कूली बच्चों ने स्कूल परिसर के साथ साथ स्कूल के आसपास खाली पड़े स्थानों पर वृक्ष लगाते हुए उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी ली है।जिसके तहत नीम व बादाम जैसे छायादार पौधो को लगाया गया है,जिन्हे बड़ा करने की जिम्मेदारी विधार्थियो ने ली है।