IND vs NZ T20 Match: स्टेडियम में खाने-पीने के तय रेट, पहली पारी के बाद नो एंट्री, नियमों में बड़ा बदलाव
दूसरे टी-20 मुकाबले का महासंग्राम आज, रायपुर में उमड़ा क्रिकेट का सैलाब, छत्तीसगढ़भर से हजारों फैंस पहुंचे स्टेडियम

-
23 जनवरी को रायपुर में IND vs NZ दूसरा T20 मुकाबला
-
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा मैच
-
छत्तीसगढ़ भर से उमड़ रहे हजारों क्रिकेट फैंस
IND vs NZ T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से हजारों दर्शक रायपुर पहुंच रहे हैं।
कोरबा बन रहा स्वास्थ्य सुविधाओं का हब,100 बिस्तरों वाला खुलेगा नया अस्पताल, रोज़गार हेतु सुनहरा मौका
स्टेडियम में खाने-पीने के दाम पहले से तय
मैच के दौरान दर्शकों से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत न हो, इसके लिए स्टेडियम में मिलने वाले खाने-पीने के सभी सामान के रेट पहले ही तय कर दिए गए हैं। तय दाम से ज्यादा वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दर्शकों की सुविधा के लिए फूड स्टॉल कर्मचारियों की टी-शर्ट पर रेट लिखे जाएंगे और स्टेडियम में जगह-जगह मेन्यू बोर्ड लगाए जाएंगे।
खाने-पीने की प्रमुख दरें इस प्रकार हैं
- समोसा- 50 रुपये
- सैंडविच- 60 रुपये
- बर्गर- 80 रुपये
- पिज़्ज़ा- 250 रुपये
- पॉपकॉर्न (कोन)- 60 रुपये
- पॉपकॉर्न (टब)- 100 रुपये
- वेज मोमो- 150 रुपये
- चिकन मोमो- 200 रुपये
- फ्राई मोमो- 200 से 250 रुपये
- पानी की बोतल (250 एमएल)- 10 रुपये
- वेफर्स और आइसक्रीम- एमआरपी पर
पहली पारी के बाद स्टेडियम में एंट्री बंद
आयोजक संस्था के अनुसार मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट दोपहर 4 बजे खोल दिए जाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि पहली पारी खत्म होने के बाद किसी को भी स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
स्टेडियम में ये सामान ले जाना मना
सुरक्षा कारणों से स्टेडियम के अंदर कई चीजों पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। इनमें बोतल, टिन, कैन, लाइटर, सिगरेट, छतरी, कैमरा, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, बैग, सिक्के, हेलमेट, पटाखे, धारदार वस्तुएं, हथियार और किसी भी तरह का ज्वलनशील सामान शामिल हैं। इसके अलावा बाहर से खाना या मादक पेय पदार्थ ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।







