
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर बनने के बाद एल्विश यादव हर जगह सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन इस बार उनके गले में मुसीबत का फंदा फैंस गया हैं। दरअसल, एल्विश पर क्लबों और पार्टियों में सांपो का ज़हर प्रोवाइड कराने को लेकर कईं गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके बाद उनके खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज की गई है। इस खबर के आते ही ट्विटर पर लोग एल्विश यादव के बारे में भला- बुरा लिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने एक पार्टी में छापा मारा हैं जहां से कोबरा सांपो का ज़हर बरामद किया गया है। और एलवीश यादव पर आरोप लगाया गया है कि वे नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफ़ाइल पार्टियां ऑर्गनाइज़ कराते थे और विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था । इसके बाद नोएडा के सेक्टर 49 थाने में एलविश समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं।
क्या है पूरा मामला, जानिए?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA (People For Animal) को एक सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों को NCR के फार्म हाउस में रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराते है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ है। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहे सांप और एक रेट स्नेक भी मिलें है। सूचना देने वालों पुलिस को बताय़ा कि एक मुखबिर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया फिर इसके बाद एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और ऑर्गेनाइजर से राहुल को कॉन्टेक्ट करने के लिए कहा।
इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांपो को लेकर पहुंचे और इसी दौरान रेड पड़ी जहां वन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोच लिया।
फिलहाल इस मामले में एल्विश यादव का अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन वहीं ट्विटर पर महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर ट्वीट कर लिखा है कि ‘इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ़ @SakshiMalik @BajrangPunia जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। इसकी वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिपण्णियाँ मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी। वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।’
आपको बता दें कि एल्विश एक फेमस यूट्यूबर हैं, जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 का शो जीतकर हिस्ट्री रच दी थी। इसके बाद इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग बढ़ गई।