Chhattisgarhछत्तीसगढ

त्रि रत्न बौद्ध महासंघ का शैक्षणिक भ्रमण अमरकंटक यात्रा

नर्मदा नदी का उदगम स्थल सहित जैन मंदिर सहित अन्य स्थलों का किया भ्रमण

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर, सक्ती : त्रिरत्नबौद्ध महासंघ छत्तीसगढ़ के मालखरौदा शाखा के तत्वाधान में धम्मयात्रा के कराया गया। प्रतिवर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह यात्रा मालखरौदा से “”अमरकंटक “” के लिए निकली। त्रि रत्न बौद्ध महासंघ शाखा मालखरौदा इकाई जिला सक्ती के तत्वावधान में कराई गई इस यात्रा के दौरान अमरकंटक यात्रा में नर्मदा नदी व सोन नदी का उदगम स्थल, जैन मंदिर, कपिल धारा वाटर फाल के साथ-साथ पर्यटन स्थल अमरकंटक के और भी अनेक प्राकृतिक व मनोरम स्थलों का भ्रमण कराया गया।

गौरतलब हो कि त्रिरत्न बौद्ध महासंघ द्वारा हर वर्ष किसी न किसी ऐतिहासिक पुरातत्त्व , प्राचीन धरोहरों या फिर प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। जिससे देश के अलग-अलग कोनों में स्थित भारतीय कला संस्कृतियों में की समृद्ध भारतीय धरोहरों के बारे में जानने व समझने को मिलता है।‌ इधर त्रिरत्न महासभा के इस सकरात्मक पहल की सराहना लोग करते नहीं थकते हैं।‌ जिससे यात्रियों को अपने जीवन में ज्ञानवर्धक अनेकों चीजों की जानकारी मिलता है। त्रिरत्न बौद्ध महासभा संघ के तत्वावधान में शैक्षणिक भ्रमण दल में शामिल यात्रियों ने त्रिरत्न बौद्ध महासभा मालखरौदा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण से हमें अपनी सभ्यता व संस्कृति से जुड़ी इतिहास के बारे में पता चलता है।

इस यात्रा में यात्रा में कोषरत्न , नारायण रात्रे, हेमलता रात्र, डॉ नारायण कुर्रे, सरिता कुर्रे, डॉ भरत नवरंग, जोधकुवर, डॉ किशन लक्षमे, रोहिणी लक्षमे, डॉ जी आर जांगडे , देशिका , दिप्ती लहरे, सुरेश , आशीष, यादराम सोनी, कविता, डॉ. परमेश्वर लहरे , हलधर महिलांगे, संतोषी महिलांगे, हेमंत निराला, रत्ना निराला, योगेश कुर्रे, मेम कुर्रे, चीनीलाल , उर्मिला देवी, छोटेलाल, सियाबाई परमार, तनुजा परमार, सतपाल चतुर्रे, नीता कोशले , वेदराम, गजेंद्र , जितेंद्र दिलावर, लक्ष्मीन दिलावर, रामरतन सोनी, ईश्वरी सोनी, अंजू रात्रे, नंदनी रात्रे, जी आर बंजारे , चंद्रभूषण भारद्वाज , हीरालाल, कृष्णश्रकुमार शतरंज, भूपेंद्र लहरे , बरत, कमलेश मनहरण, खीक बाई जनपद सदस्य मालखरौदा, ठाकुरराम मनहर वकील,‌ मैडम मनहर, हेमलता बंजारे , नेहा बंजारे सहित 50 यात्रियों का दल शामिल रहा ।