AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि के ठिकानों पर मारा छापा, सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची टीम
बालोद : छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी लगातार जारी है। इसी क्रम में ईडी ने छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 12 जगहों पर छापा मारा है। ईडी की टीम का कोरबा, बैकुंठपुर, बालोद, बिलासपुर के अलावा अन्य जगहों पर सर्च आपरेशन जारी है।
छत्तीसगढ़ की पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के मंत्री प्रतिनिधि रहे पीयूष सोनी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मारा छापा है। जानकारी अनुसार शुक्रवार को सुबह 6 बजे सीजी 04 एचए 6200 और सीजी 04 एमजे 7364 क्रमांक की इनोवा कार में पांच अधिकारी और चार फोर्स के जवान पीयूष सोनी के डौंडी नगर स्थित घर पहुंचे। पीयूष सोनी अपनी पत्नी, बच्चों एवं माता के साथ घर पर ही मौजूद है।
ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि के ठिकानों पर मारा छापा, सुबह 6 बजे दो गाड़ियों में पहुंची टीम
सूत्रों से प्रात जानकारी अनुसार इंदौर और दिल्ली के अधिकारियों की संयुक्त टीम एक महिला अधिकारी के साथ घर पर मौजूद है और पीयूष सोनी से सवाल जवाब किए जा रहे है। दिल्ली से आए ईडी के अधिकारियों ने इस रेड और कार्यवाही के संबंध में कुछ भी कहने और बताने से इन्कार किया।