Tech

DSLR जैसे कैमरा क्वालिटी और 67W का फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ Oppo ने लांच किया जबरदस्त मॉडल जानिए फीचर्स देते है oneplus को मात

DSLR जैसे कैमरा क्वालिटी और 67W का फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ Oppo ने लांच किया जबरदस्त मॉडल जानिए फीचर्स देते है oneplus को मात। ओप्पो कंपनी के द्वारा लॉन्च किए गए इस मोबाइल के दमदार फीचर्स ने तो मार्केट में तबाही मचा दिया है। जो बहुत ही कम बजट में पेश हुआ है।




यह भी पढ़े :-आ गया माइलेज का बाप TVS Sport Edition के रूप में Hero, Honda और Platina का किया पत्ता साफ

हाई परफोर्मेंस हेतु ओप्पो कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रेगन वाला प्रॉसेसर दिया है। जो फोन को बहुत ही ज्यादा स्मूथ बनाता हैं। इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है। आइए इस फोन के फिचर्स के बारे में चर्चा करते हैं

OPPO A98 5G स्मार्टफोन स्क्रीन 

कंपनी ने इस फोन को एंड्रायड 13 बेस्ड बनाया है जिसके स्क्रीन का साइज 6.7 Inch और रिफ्रेश रेट 120 Hz का दिया हुआ है।

OPPO A98 5G स्मार्टफोन शानदार प्रोसेसर

हाई परफोर्मेंस के लिए स्नैप ड्रैगन 778G वाला शानदार प्रोसेसर प्रोवाइड किया गया है। इस फोन में आपको धाकड़ बैटरी 5,000mAh की मिलेगी। वहीं 67W के फास्ट चार्जर से सपोर्ट भी दिया गया है।

OPPO A98 5G स्मार्टफोन स्टोरेज 

ओप्पो कंपनी ने OPPO A98 5G में 8 जीबी तथा 12 जीबी का 2 रैम वैरिएंट दिया है। साथ ही साथ 256 जीबी का रोम वेरिएंट मौजूद किया गया है।

OPPO A98 5G स्मार्टफोन कैमरा सेटअप 

हालांकि अभी इस फोन में फ्रंट कैमरे से जुड़ा कोई जानकारी नहीं मिला है। जबकि प्राइमरी कैमरा 108एमपी का दिया गया है। जो DSLR जैसा फोटो क्लिक करता है।

OPPO A98 5G स्मार्टफोन कीमत 

जानकारी हेतु बता दें कि अभी इस फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में नही उतारा गया है। हालांकि इस फोन का भारतीय मोबाइल बाजार में कीमत लगभग 13 हजार के अराउंड रहने वाला है।

यह भी पढ़े :-भारतीय बाजार में Launch हुआ Vivo का ये Simple पीस 200MP कैमरा और 8000Mah बैटरी के सामने फेल है Oppo  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *