ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

KORBA : नशे में धुत युवकों की तेज रफ्तार कार ने पिकअप को मारी टक्कर, चौकी पहुंचते ही लगी आग

कोरबा : कोरबा में एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना सोमवार को सुभाष ब्लॉक स्थित पोस्ट ऑफिस के पास हुई। कार चालक नशे में धुत था, जो इस घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार नंबर CG 04 QE 4323 निहारिका घंटाघर की ओर से तेज गति में आ रही थी।secl डाकघर के पास कार ने खड़ी बोलेरो पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के आगे कॉलोनी के दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मानिकपुर पुलिस को सूचित किया।

अब सस्ते में मिलेगी राहत: पेरासिटामोल समेत 35 जरूरी दवाओं के दाम घटे, जानिए पूरी लिस्ट

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। वाहन जब्त कर मानिकपुर चौकी लेकर पहुचे जहा और वहां को जप्त कर चालक के खिलाफ 185 की कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि कार को लेकर जा रहे थे इस दौरान बैक गैर लगाया गया और अचानक वाहन में आग लग गया। वही कर पर सवाल तीन लोग कर से उतर कर नीचे उतरे और आग पर काबू पाने पास स्थित दुकान से लगभग 30 बोतल पानी लाकर इंजन पर डाला लेकिन उसके बावजूद भी धुआं निकल रहा था किसी तरह रेत डाल कर आग पर काबू पाया गया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। बताया जा रहा है कि वाहन चालक सीसीएल कॉलोनी का रहने वाला है जिसका नाम एन एस कुमार बताया जा रहा है।

Rs 500 Notes From ATM : ATM से ₹500 के नोटों की सप्लाई बंद होगी? मोदी सरकार ने दिया बड़ा बयान

इस मामले में मानिकपुर चौकी पुलिस ने अमर जायसवाल ने बताया एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची इसके बाद वाहन जब्त कर चौकी लाया गया और 185 कि कार्यवाही कि गई वाहन खड़ी थी इस दौरान आगजनी हुई है मामले की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन वाहन और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। कोरबा में इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने की वजह से जान-माल की हानि हुई है।