Chhattisgarh : चेकपोस्ट में होमगार्ड जवान को ड्राइवर ने दी धमकी, कर रहा था धान का अवैध परिवहन
रायगढ़ : ओडिशा से धान बिक्री के लिए ला रहे पिकप चालक को पकड़ा गया, जिसे चेकपोस्ट लाया जा रहा था, तभी रास्ते में पिकप चालक ने होम गार्ड जवान को जान से मारने की धमकी देकर धान वापस ओडिशा ले भागा। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक अवैध धान की बिक्री रोकने के लिए जिले के अलग अलग जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम तोलमा के पास ओड़िसा बार्डर पर चेकपोस्ट पर होम गार्ड जवान शीलानाथ भगत 40 साल पदस्थ है।
11 दिसबंर को शीलानाथ चेकपोस्ट पर ग्राम कोटवार एतवार सिंह और भागीरथी के साथ तैनात थे, तभी रात में तोलमा गांव के कोडापारा मोहल्ला में रहने वाले ग्रामीणों ने ओडिशा की ओर से आ रही धान लोड पिकअप क्रमांक जेएच 02 बीएच 5202 को रोका।
Chhattisgarh : चेकपोस्ट में होमगार्ड जवान को ड्राइवर ने दी धमकी, कर रहा था धान का अवैध परिवहन
इसके बाद उन्हें अवैध धान की शंका होने पर चेकपोस्ट पर सूचना दिए। तब शीलानाथ, ग्राम कोटवार एतवार सिंह और तोलमा का सरंपच इंदर साय वहां पहुंचे। इसके बाद चालक से पिकअप में लोड धान को लेकर दस्तावेज मांगा गया, तो उसके पास कोई कागजात नहीं थे।