Chhattisgarhछत्तीसगढ
डोरेश्वर, टिकाराम एवं देवधर बने साहू समाज ग्राम इकाई के पदाधिकारी
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : साहू समाज प्रदेश संगठन के निर्देश पर ग्रामीण इकाई लवसरा का पुनर्गठन किया गया है । जिसके तहत डोरेश्वर साहू को ग्राम अध्यक्ष, टिकाराम साहू को ग्राम उपाध्यक्ष पुरुष, श्रीमती किरण साहू को महिला उपाध्याक्ष, देवधर प्रसाद साहू को संगठन सचिव, पुरुष एवं श्रीमती रामशीला साहू को संगठन सचिव महिला के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया है । साहू समाज के ग्रामीण इकाई के इस
गठन से सभी सामाजिक बंधुओ मे हर्ष का माहौल है। माना जा रहा है कि ये सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में समाज विकास के कार्यों को और गति मिलेगी।





