श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में सजा दिव्य दरबार…६८ वीं महाआरती में शामिल हुए अजय उपाध्याय (चित्रकूट)
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा महाराज अजय उपाध्याय (चित्रकूट) के दिव्य दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर महाराज श्री से अपना पर्चा निकलवाया।
दिव्य दरबार का शुभारभ करने के पूर्व महाराज श्री ने हनुमान लला के मंदिर में मत्था टेंका, पश्चात दिव्य की शुरुवात करते हुए उन्होंने नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता चितरंजय पटेल का पर्चा निकाल कर व्यक्तिगत और सत्य जानकारी देने का दृश्य जैसे ही यू ट्यूब के माध्यम से लोगों ने देखा तब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की हाजिरी बढ़ने लगी तथा करीब तीन घंटे चले इस दिव्य दरबार में १०० से अधिक लोगों की पर्चे निकल महाराज श्री ने लोगों के व्यक्तिगत जीवन के समस्यायों के जानकारी के साथ उनके हल का सहज, सरल व सटीक उपाय भी बताया ।
आज दिव्य दरबार के समापन के समय करीब १०० से अधिक लोगों के पर्चे नहीं निकलने लोग वे मायूस नजर आए तब महाराज श्री उन्हें गोडम दरबार में हाजिर होने का आग्रह किया।
पश्चात महराज श्री एवम उनके सभी साथी मंगलवार की ६८ वें महाआरती शामिल होकर इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान प्रभु को अर्पित किया तथा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इन पलों में श्रद्धालु जनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हनुमान लला की कृपा आप सब पर बनी रहे जिनके बुलावे पर मुझे आपके साथ दिव्य दरबार के साथ महाआरती में शामिल होने सौभाग्य मिला तो वही श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से संरक्षक चितरंजय पटेल ने महाराज अजय उपाध्याय के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप ने आज मंदिर परिवार का आग्रह स्वीकार करते हुए जनकल्याण हेतु दिव्य दरबार लगाकर श्रद्धालुजनों के समस्यायों का पर्चे के माध्यम से जानकारी देकर दूर करने उपाय भी बताया जिसके लिए हम मंदिर परिवार के लोग हमेशा आपका स्मरण करेंगे।
आज महाआरती में पूजन ओम प्रकाश वैष्णव ने किया तो वहीं दिव्य दरबार के साथ महाआरती आयोजन का संचालन कोंडके मौर्य ने किया।
आज के दिव्य दरबार को लेकर आम लोगों में चर्चा है कि मंदिर परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से सामाजिक सरोकार के कार्य में एक कड़ी जोड़ दिया है जिसके लिए हनुमान परिवार प्रशंसा के पात्र है।