शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेमर में शिक्षकों का हुआ सम्मान….
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेमर में शिक्षक दिवस के तारतम्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शास पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेमर के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल टेमर, मिडिल स्कूल टेमर, बालक प्राथमिक शाला टेमर, कन्या प्राथमिक शाला टेमर तथा इन्दिरा नगर टेमर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल टेमर गोविंद प्रसाद दुबे ने कहा शिक्षक समाज का निर्माता होता है।
शिक्षक अपने ज्ञान से बेहतर समाज को निर्माण करता है।बालक प्राथमिक शाला टेमर से प्रधान पाठक फणेन्द्र कुमार ने कहा शिक्षकों का सम्मान हर्ष की बात है। एक शिक्षक समाज विकास में अहम् भूमिका निभाता है। यह क्रम अनादि काल से चला आ रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम को शिक्षिका श्रीमती उमा कुर्रे , श्रीमती ललिता बघेल, सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया और गुरू के ज्ञान की महत्ता बताई। इस मौके पर टेमर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रेवती नंदन पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य गोविंद प्रसाद दुबे, जोसेफ लकड़ा, अल्मा लकड़ा, निशा जोशी, मनहरण पटेल, ललिता बघेल, दिव्या बंजारे, अंजूलता यादव, मोहन प्यारे पटेल, फणेन्द्र कुमार, उमा कुर्रे, दुर्गेश देवांगन, नरेन्द्र सिदार, विद्या साहू, उषा सिदार सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को पेन व कमल पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती जिलाध्यक्ष महेन्द्र बरेठ, मांडवी साहू, फागु लाल कुर्रे, राजकुमारी चंद्रा, अध्यक्ष बालक प्राथमिक शाला टेमर रवि पटेल भी उपस्थित रहे।