DGP-IG Conference Raipur: PM मोदी की सुरक्षा कड़ी, राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर नक्सलवाद तक एजेंडों पर होगी हाई-लेवल चर्चा

DGP-IG Conference Raipur: छत्तीसगढ़ पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और महानिरीक्षक (IG) के सबसे बड़े मंच की मेजबानी करने जा रहा है. 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP–IGP सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, नक्सलवाद, साइबर अपराध, घुसपैठ, आतंकवाद, तस्करी और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सम्मेलन के लिए आठ प्रमुख एजेंडा तय किए हैं. देशभर के राज्यों के DGP, IGP, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख, खुफिया विभाग सहित शीर्ष पुलिस नेतृत्व रायपुर में जुटेगा.
रायपुर में पहली बार ऐसा आयोजन
यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ इस उच्चस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य की सुरक्षा क्षमताओं और राष्ट्रीय महत्व को दर्शाता है. 60वें अखिल भारतीय डीजीपी–आईजीपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन रायपुर के IIM रायपुर परिसर में किया जा रहा है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा, अंतरिक्ष-चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर केंद्रित रहेगा. देश भर के डीजीपी और 250 से ज्यादा आईजी के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई (CBI) , एनआईए (NIA) और खुफिया निदेशालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी शामिल होने वाले हैं.
इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी रहेगी. डीजीपी तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक को लेकर तैयारी अपने अंतिम दौर में है विधानसभा अध्यक्ष के नवा रायपुर को अस्थाई पीएमओ बनाया जा रहा है नवा रायपुर नो फ्लाई जोन भी रहेगा.





