Chhattisgarhछत्तीसगढ

बासीन में काली पूजन उत्सव में जय महामाई जगराता ग्रुप सक्ती की भक्तिमय प्रस्तुति

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : भगवान भोलेनाथ की पावन धरा तुर्री धाम से संटे ग्राम बासीन में पूर्व सभापति व जनपद सदस्य श्रीमती सोनम -सतकुमार चंद्रा के घर में काली पूजा का भक्तिमय आयोजन चल रहा है। 20 अक्टूबर से शुरू हुए मां काली पूजन उत्सव में क्षेत्र भर से माता के भक्तजन जगराता कर रहे हैं। इस भक्तिमय आयोजन के चौथे दिन रात्रिकालीन कार्यक्रम में सक्ती अंचल के ख्याति लब्ध जगराता टीम जय मां महामाई जगराता ग्रुप सक्ती ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान गायक श्रीमती भानू गबेल, ललिता साहू, गणेश चंद्रा जैसे नामचीन गायक-गायिकाओं ने आरती उतारंव दाई महिमा ल गाववं तोर, दाई तोला नेवतत हों वो, तेरे दर पे ओ मोरी मइया तेरे दीवाने आएं हैं, मईया द्वार तेरे हम आए हैं तथा मईया के दीवानों रे जैसे मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।‌ इस दौरान बेंजो पर गणेश राम गबेल, पेड़ पर तिहारू राम ब्रेड तो आर्गन पर नहरसाय यादव तथा एंकर एवं नालवादक महेंद्र बरेठ सहित कलाकारों की वाद्ययंत्रों पर जुगलबंदी देखने लायक थी। इस भक्तिमय आयोजन के संबंध में कार्यक्रम के आयोजक बासीन निवासी एवं पूर्व सभापति जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती सोनम-सत कुमार चंद्रा ने बताया कि मां काली के प्रति उनके तथा पूरे परिवार के मन में गहरी आस्था है। यही वजह है कि मां कृपा से वह ये भक्तिमय आयोजन कर पा रहे हैं । 20 अक्टूबर से शुरू हूए इस भक्तिमय आयोजन का समापन 24 अक्टूबर को पूर्णाहूति व विसर्जन के साथ होगा। इधर धार्मिक अनुष्ठान को आचार्य पं. दुखीनंद सतपथी विधि-विधान से सम्पन्न करा रहे हैं। वहीं माता के भक्तजन सेवा गीतों की प्रस्तुति देकर आयोजन में भक्तिमय उल्लास का छठा बिखेर रहे ‌हैं। इस भक्तिमय आयोजन के चलते बासीन गांव में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।