AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza KhabarTrending News
डेंगू के मरीज बढ़े: भाजयुमो ने मच्छरदानी ओढ़कर किया अनूठा प्रदर्शन, राज्य सरकार और मेयर को ठहराया जिम्मेदार
Dengue in Chhattisgarh: राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक स्थित डीकेएस सुपरस्पेशिटी ( डीकेएस) अस्पताल के सामने जिला भाजयुमो अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी ओढ़कर जमकर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और महापौर एजाज ढेबर की लापरवाही की वजह से डेंगू के फैलने का आरोप लगाया।
बीमारी के नियंत्रित नहीं होने पर मुख्यमंत्री और महापौर के निवास का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, पार्षद मृत्युंजय दूबे, भाजयुमो संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, उपाध्यक्ष राहुल यादव, आशीष आहूजा, जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी और प्रणय साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।