1
previous arrow
next arrow
NATIONALभारत

Delhi Assembly Election: दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.1 फीसदी मतदान, राहुल, आतिशी और केजरीवाल ने डाला वोट

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिख रही है. अब ऐसे में 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि आखिर दिल्ली की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस बार के चुनाव में यमुना में प्रदूषित पानी का मुद्दा, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे.

आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी करेगी. वहीं अगर बात बीजेपी और कांग्रेस की करें तो वो भी इस चुनाव को जीतकर सत्ता में वापसी की कोशिश जरूर करेगी. दिल्ली में बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है. दिल्ली के चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरी करा ली जाए इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया गया है, 35 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. दिल्ली में लगभग 3000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताया गया है. जहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस इस मौके पर ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने डाला वोट

दिल्ली में आज मतदान का दिन है. सुबह से ही वोट डाले जा रहे हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपना वोट डाल चुके हैं. उनसे पहले पोलिंग बूथ पर जाकर आतिशी ने भी वोट किया.

Delhi Assembly Election: दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.1 फीसदी मतदान, राहुल, आतिशी और केजरीवाल ने डाला वोट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली चुनाव में डाला वोट

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति एस्टेट में #DelhiElection2025 के लिए अपना वोट डाला.

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.