Chhattisgarh Crime News : नाले में मिली युवती की लाश, शरीर पर चोट के निशान, दुष्कर्म और हत्या की आशंका
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लाक के ग्राम बिजनापुर में नाले के नीचे अज्ञात युवती की लाश मिली है। युवती के शरीर में कई जगह चोट के निशान भी पाए गए है। पुलिस दुष्कर्म और हत्या की आशंका जता रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया की बिजनापुर में शुक्रवार सुबह एक लड़की की लाश मिली हैं।
शरीर के कपड़े खुले हुए थे
खैरागढ़-डोंगरगढ़ मुख्य मार्ग में बिजनापुर नाले में अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ है। मृतिका की शिनाख्ति नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट की भी जानकारी ले रही है। पुलिस ने बताया कि मृतिका ने सफेद रंग की टीशर्ट और नीले रंग का लोवर पहनी हुई है। वहीं पुलिस को मौके पर लड़की के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। लड़की के हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। जिस राहगीर ने सबसे पहले लड़की के शव को देखा था, उस समय लड़की के कपड़े खुले थे।
Chhattisgarh Crime News : नाले में मिली युवती की लाश, शरीर पर चोट के निशान, दुष्कर्म और हत्या की आशंका
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
नाले के नीचे अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुड़ गई है। मोहरा चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।