
Cyclone Biporjoy : जखाऊ पोर्ट से सबसे पहले टकराएगा तूफान, मांडवी और कच्छ में हाईटाइड, जानें कब खत्म होगी बिपरजॉय की तबाही
बिपरजॉय तूफान इस वक्त जखाऊ बंदरगाह से 160 किमी, द्वारका से 190 किमी, नलिया से 190 किमी, पोरबंदर से 270 किमी और कराची (पाकिस्तान) से 250 किमी दूर है. तूफान को लेकर दिल्ली से लेकर गुजरात तक हलचल है. सीएम भूपेंद्र पटेल अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा कर रहे हैं. पीएम मोदी और गृहमंत्री भी नजर बनाए हुए हैं.
एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवल ने बताया कि बिपरजॉय देर शाम तक जखाऊ पोर्ट पर लैंडफॉल करेगा. गुजरात सरकार के साथ एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं, जिनमें ज्यादातर कच्छ में हैं. ताजा सेटेलाइट इमेज देखने से पता चलता है कि तूफान देर शाम 6 बजे के करीब लैंडफॉल करना शुरू करेगा और रात 10 बजे तक खत्म होगा.
जामनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक एयरपोर्ट ने 14,15 और 16 जून के लिए नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक दोपहर 1:30 से शाम 4 बजे तक सभी फ़्लाइट्स मूवमेंट बाधित है.
नोटिस का मतलब नोटिस टू एयरमेन होता है, ये एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाली उड़ानों के लिए जारी किया जाता है. जामनगर एयरपोर्ट पर एटीसी इंडियन एयरफोर्स से संबद्ध होती है इसलिए एटीसी काम करेगा लेकिन कॉमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी है.
एयरपोर्ट पर काम कर रहे लोगों के लिए किसी भी इमरजेंसी को देखते हुए पर्याप्त खाने की भी व्यवस्था की गई है. इमरजेंसी की स्थिति में एयरपोर्ट को संचालित करने के लिए आवश्यक डीजल और पेट्रोल भी स्टोर किया गया है.
नोटिस के मुताबिक़ एयर इंडिया और स्टार एयर ने यहां अपनी शेड्यूल उड़ाने रद्द कर दी हैं. एयरपोर्ट के आस पास के सभी होर्डिंग और बोर्ड आदि हटा दिए गए हैं.
अरब सागर में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव के कारण गुजरात में तेज हवाएं चल रही हैं. नावों को सुरक्षित रखने के लिए किनारों पर बांधा गया है.