उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेहरू चौक स्थित आवास में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा उनसे मुलाकात करने वालों की लंबी लाइन नजर आई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नव वर्ष में प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्री साव ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2024 के कैलेंडर व डायरी का विमोचन भी किया तथा नए साल की खुशी में उप मुख्यमंत्री साव ने आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़े। उप मुख्यमंत्री ने सबका मुंह मीठा भी कराते हुए सबसे प्रेम स्नेह बनाए रखने की बात कही।
इन पलों में अघरिया समाज के वरिष्ठ नेता एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल अपने समाज के लोगों के साथ मिले तथा उनसे समाज के प्रति स्नेह बनाए रखने का आग्रह किया तब उप मुख्यमंत्री ने समाज के प्रति मंगल कामनाएं व्यक्त किया।
रिपोर्टर – महेन्द्र कर्ष