
Crime : गैंगवार के मास्टरमाइंड मैडी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. निकाला जुलूस…फार्म हाऊस में छुपा था मैडी…देखें VIDEO
मुंगेली/बिलासपुर: विगत दिनों शहर में हुए गैंगवार की घटना को अंजाम देने वाला स्वयं ग्रुप मैडी उर्फ रितेश निखारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मुंगेली में उसके छिपे होने की खबर मिलने पर दबिश दी, जहाँ एक फार्म हाउस से उसे गिरफ्तार किया गया है। विदित है कि हेवेन्स पार्क होटल के बाहर बीते दिनों गैंगवार की घटना सामने आई थी जिसमें चकरभाठा निवासी भास्कर वर्मा को पुरानी रंजिश में स्वयं ग्रुप के सरगना मैडी उर्फ रितेश निखारे और 8- 10 हमलावरों ने हथियारों से लैस होकर मारपीट की थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है ।
जिसके बाद तारबाहर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर लिए था लेकिन घटना का मुख्य आरोपी मैडी फरार और अन्य फरार थे ।मामले में पुलिस अधीक्षक ने मैडी की गिरफ्तारी को लेकर सख्त निर्देश तारबाहर थाना प्रभारी को दिए थे मामले में पुलिस ने अब तक मैडी सहित 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को मैडी सहित घटना में संलिप्त चार आरोपियों का जुलूस पुलिस ने निकाला ।जहाँ पुलिस ने दबिश दी और उसे भागते हुए गिरफ्तार कर लिया है।मामले में हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी, सिद्धार्थ शर्मा उर्फ छोटू, साबिर उर्फ रानू खान, गोलू विदेशी, आदित्य प्रकाश दुबे, सोनू खान, प्रिंस शर्मा, काव्य गढ़वाल और अन्य हमलावर शामिल थे, पुलिस ने अब तक मैडी सहित 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है
।