CRIME : सनकी प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, 5 दिन तक छुपाकर रखा शव
मध्य प्रदेश के गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के सुहाया गांव में एक युवती की उसी के प्रेमी ने कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। आरोपी ने युवती के शव को छुपाने का भी प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी युवक ने पूरा सच उगल दिया। पुलिस ने शव बरामद कर हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सुहाया गांव निवासी 18 वर्षीय युवती का पड़ोस में ही रहने वाले रिंकू लोधा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की मां दोनों की शादी करने के लिए राजी भी हो गई थी। इसी बीच 24 अप्रैल को युवती अचानक रहस्यमय ढंग से घर से लापता हो गई। मुस्कान की मां भूलीबाई ने झागर चौकी में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस को जैसे ही युवती और रिंकू के प्रेम प्रसंग की भनक लगी, उसने रिंकू को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की। रिंकू ने पुलिस को बताया कि उसने युवती की हत्या कर दी है और लाश को गांव में ही एक अन्य पड़ोसी के घर में कंडे एकत्रित करने की जगह पर दफना दिया है और ऊपर से कंडे रख दिए हैंं।
धरनावदा थाना पुलिस ने सोमवार को युवती का शव बरामद कर आरोपी रिंकू लोधा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती के पिता नहीं हैं। उसकी मां भूलीबाई ने ही मजदूरी कर उसे और उसके एक भाई की परवरिश की थी। इसी दौरान आरोपी रिंकू लोधा युवती से प्रेम करने लगा। अभी तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन अचानक रिंकू ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से युवती की मां भी स्तब्ध है, उसे समझ नहीं आ रहा है कि रिंकू ने इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाया है?
उधर, धरनावदा पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद एक बार फिर रिंकू लोधा से पूछताछ शुरु कर दी है ताकि हत्या की वजह सामने आ सके।
CRIME : सनकी प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, 5 दिन तक छुपाकर रखा शव
युवती की मां ने बताया कि 2022 में भी उसकी बेटी रिंकू के साथ चली गई थी, उस वक्त वह नाबालिग थी। उसने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हालांकि, कुछ दिन बाद ही वह वापस लौट आई थी। दो-तीन दिन तक वह लड़के के खेत पर ही रही थी। उस समय हमने बेटी के बालिग होने पर उनकी शादी कराने की बात कही थी। कुछ दिन पहले भी शादी के लिए कहा, लेकिन रिंकू ने शादी करने से मना कर दिया। वहीं, धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे लड़की का शादी न करना और अपने हिसाब से जीना पसंद नहीं था।