
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है। गुरुवार को एक ही दिन में 10 नए कोविड मरीज मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बीते तीन दिनों में कुल 34 नए मामले सामने आए हैं—मंगलवार को 14, बुधवार को 8 और गुरुवार को 11 मरीज मिले।
अब तक प्रदेश के 10 जिलों में कोविड फैल चुका है, जिनमें सबसे ज्यादा 76 मरीज रायपुर से और 37 मरीज बिलासपुर से सामने आए हैं। शेष 37 मरीज अन्य 8 जिलों से हैं। इसका मतलब है कि 75% से अधिक कोविड केस केवल रायपुर और बिलासपुर से हैं।
CG NEWS – बिजली कर्मचारी से ठेकेदार ने की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अब तक की स्थिति:
- कुल मरीज: 150
- एक्टिव केस: 55
- रिकवर हुए मरीज: 94
- होम आइसोलेशन में: 43
- हॉस्पिटल में भर्ती: 11
राज्य में अब तक 2,000 से ज्यादा कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। पहला मामला 24 मई को रायपुर में सामने आया था। महज 23 दिनों में संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई, यानी औसतन हर दिन 6 मरीज मिल रहे हैं।