AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTaza Khabar

एक और ट्रेन को पलटने की साजिश, ट्रैक पर रख दिए 70 किलो के 2 सीमेंट ब्लॉक

अजमेर : अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ। मामला फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर रविवार रात का है। यह मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी। इस मामले में मांगलियावास थाना पुलिस में रिपोर्ट दी गई है।




क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सरधना बांगड़ ग्राम स्टेशन के  बीच अज्ञात लोगों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी  ब्लॉक ट्रेक पर रखकर ट्रेन को डीरेल करने का प्रयास किया। हालांकि, ट्रेन का इंजन इस ब्लॉक को तोड़कर आगे निकल गया जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। घटना की रिपोर्ट पास ही के मांगलियावास थाना पुलिस में (डी.एफ.सी.सी) डेडिकेटेड फ़्राईट कॉरिडोर कार्पोरेशन के रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने दर्ज करवाई।

अलग-अलग ट्रैक पर थे सीमेंट ब्लॉक

उन्होंने बताया की ट्रेक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है मोके पर पहुंचे तो पाया की ब्लॉक टूटकर पास ही पड़ा हुआ है। आगे जाने पर पाया गया कि एक और ब्लॉक टूटकर पड़ा हुआ था। ट्रैक पर पाए गए दोनों ब्लॉक अलग-अलग ट्रैक पर थे।

एक और ट्रेन को पलटने की साजिश, ट्रैक पर रख दिए 70 किलो के 2 सीमेंट ब्लॉक

केस दर्ज किया गया

रेलवे ट्रैक पर एक चलती ट्रेन के कंक्रीट ब्लॉक से टकराने की घटना के संबंध में अजमेर के मांगलियावास थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *