Chhattisgarh

बोरदा चौक सक्ती में कांग्रेसी जनों ने राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट किया आतिशी स्वागत

मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी छ.ग. युवा कांग्रेस अमित पठानिया, विधायक बालेश्वर साहू व चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव रहे साथ

रायगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते हुए कोरबा जाते समय‌ हुआ स्वागत

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर: सक्ती शक्ति जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मंगलवार 16 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में बोर्ड चौक पर राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का आतिशी स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राष्ट्रीय सचिव वी छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया, विधायक बालेश्वर साहू व रामकुमार यादव सहित नेतागण साथ रहे।‌ इधर कांग्रेसी जन शाम 6 बजे से ही बोरदा चौक पर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। कुछ देर इंतजार पश्चात कांग्रेस नेता सचिन पायलट का काफिला जब बोरदा चौक पहुंचा तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था। आतिशबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी छ.ग. युवा कांग्रेस अमित पठानिया का गजमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर ठाकुर गुलजार सिंह, गिरधर जायसवाल ,नरेश गेवाड़ीन, आनंद अग्रवाल ,महबूब खान ,घनश्याम पांडे , बलराम महाराज ,धीरेंद्र बाजपेई , राजेश अग्रवाल ,पिंटू ठाकुर ,उगेंद्र अग्रवाल, कुसुम लता अजगले अलका जायसवाल ,कन्हैया कुमार ,अमित राठौर ,राजीव जायसवाल, सुदेश शर्मा, सहसराम कर्ष ,मनोज जायसवाल ,पीयूष राय, डॉ यादव, मनहरण भारद्वाज, विशाल जांगड़े,भूपेंद्र सिंह सिदार, अग्नि सिंह सिदार, कालु अग्रवाल, तुषार जायसवाल, रामू जायसवाल, टीकाराम कुर्रे, प्यारेलाल पटेल, राकेश रोशन महंत, सफीक खान, चंद्र प्रकाश सोनी, रथराम पटेल, विजय कुमार गबेल, संजय सिदार, लक्ष्मी नारायण सिदार, जगन्नाथ सिदार, तारकेश्वर बरेठ तथा रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्तागण व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कौन हैं सचिन पायलट?
सचिन पायलट एक भारतीय राजनेता है जो राजस्थान सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं। इतना ही नहीं श्री पायलट 15 वे लोकसभा मंत्रिमंडल में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे राजस्थान के टोंक विधानसभा क्षेत्र से विधायक है तथा संगठन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी हैं। श्री पायलट इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश में पार्टी द्वारा चलाई जा रही वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम को संबोधित करने छत्तीसगढ़ प्रदेश के अपने दौरे पर हैं।
गौरतलब हो कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी वोट चोरी के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ दल पर बेहद आक्रामक है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने देशव्यापी अभियान छेड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी इसी तारतम्य में कांग्रेस पार्टी लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। श्री पायलट इसी कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रदेश पहुंचे हुए हैं। जहां वे प्रदेश घर में दौरा कर कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और सत्तारूढ़ दल पर हमलावर हैं।