AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateTaza Khabar
कॉमेडियन Sunil Pal अपहरण केस, पुलिस को मिली सफलता
मेरठ: कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में पुलिस ने एक आरोपी अर्जुन कर्णपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और एक कार बरामद किया है. हालांकि, अभी मुख्य आरोपी लवी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आपको बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए थे. इसकी जानकारी कॉमेडियन की पत्नी ने पुलिस स्टेशन में दी थी. सुनील पाल की पत्नी सांताक्रुज पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. सुनील पाल के मिसिंग की शिकायत उन्होंने दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई और कॉमेडियन को बरामद कर लिया.
सुनील पाल को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी भाभी है पहले’ में देखा गया था. ये फिल्म साल 2018 में आई थी. इसके बाद ये बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए. हालांकि, कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ इनकी अच्छी दोस्ती दिखाई दी. काफी समय से सुनील कॉमेडी शोज कर पैसे कमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं. अक्सर ही रील्स बनाकर अपने फैन्स को हंसाते नजर आते हैं.
कॉमेडियन Sunil Pal अपहरण केस, पुलिस को मिली सफलता
सिर्फ इतना ही नहीं, सुनील कॉमेडी और एक्टिंग के अलावा अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कई कॉमेडियन्स और एक्टर्स के खिलाफ सुनील ने बोला है, वो भी बेझिझक बिना किसी से डरे. सुनील कहां हैं, कैसे हैं, ये तो नहीं पता, लेकिन हो सकता है कि आपसी दुश्मनी में उन्हें शायद गायब किया गया हो.