AAj Tak Ki khabarChhattisgarhSAKTITaza Khabar

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

रिपोर्टर - महेन्द्र कर्ष

सक्ती : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। विधानसभा निर्वाचन और आचार संहिता के समापन पश्चात समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न समय-सीमा सहित अन्य लंबित प्रकरणों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा करते हुवे आवश्यक निर्देश दिए।

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को अग्निवीर भर्ती में जिले से शामिल होने वाले युवाओं की जानकारी संकलित कर उन्हे सुव्यस्थित भेजने के लिए आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वी और 12वी में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के पढ़ाई कार्य का निरीक्षण करते हुवे स्कूलों में जाकर उन्हे प्रोत्साहित करने कहा।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों का निरीक्षण करते हुवे शिक्षा गुणवत्ता और रिजल्ट सुधार की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति, जिला नोडल अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर सफल व बेहतर आयोजन के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए जिला स्तर पर और अन्य निर्धारित स्थलों पर सुव्यवस्थित वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के भी निर्देश दिए है।

इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी की अद्यतन स्थिति, बारदाना की अद्यतन स्थिति, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य तथा डीएमएफ सहित अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा किए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, अपर कलेक्टर व डभरा एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *