AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

कलेक्टर ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में की साफ-सफाई

कलेक्टर ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में की साफ-सफाई

रिपोर्टर _ महेन्द्र कर्ष

सक्ती : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले भर में विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई किया जिसमें कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। कलेक्टर ने कहा कि अपने कार्यालय एवं आस-पास के परिवेश को स्वच्छ एवं साफ बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

Also Read:- प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कड़ी सुरक्षा, 20 जनवरी के बाद NO ENTRY; तैनात हुईं बुलेटप्रूफ गाड़ियां

कलेक्टर ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में की साफ-सफाई

उन्होंने सभी से आव्हान किया कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल कर अपने घर एवं कार्यालय के आसपास की जगह को साफ रख कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार , डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत, जिला पंचायत नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज, श्री राकेश द्विवेदी एसडीओ (पीडब्लूडी) सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई की।

Also Read:- उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *