NationalSECL NEWSTaza Khabar

कुसमुंडा खदान में भारी बारिश से लैंड स्लाइड,एक अधिकारी बहा, प्रबंधन स्तर पर रेस्क्यू जारी

सतपाल सिंह

कोरबा – आज शनिवार की दोपहर करीब 3 घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। गली मुहल्ले की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। वहीं कुसमुंडा खदान से भी बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां खदान अंदर ओल्ड केट फेस में भारी पानी की वजह से मिट्टी बह गई,जिसमें एक अधिकारी के लापता होने की खबर है।

https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=QTX9XVFRk0ixzkMq

प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार आज शाम तकरीबन 4 से 4:30 बजे गोदावरी फेस अंतर्गत ओल्ड केट फेस में बने लोहे की गुमटी में एक अधिकारी सहित 4 कर्मचारी बारिश से बचने रुके हुए थे, काफी देर तक बारिश नही रुक रही थी, ऐसे में बीच बीच में थोड़ी बारिश कम होने पर दो दो लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर गुमटी से बाहर निकले और आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान अचानक से पानी के साथ बड़ी मात्रा में मिट्टी बहकर नीचे आ गई जिसमें एक अधिकारी सहित कर्मचारी बह गए। कर्मचारी जैसे तैसे बाहर निकल आया परंतु अधिकारी लापता हो गया। लापता अधिकारी का नाम जितेंद्र नागरकर बताया जा रहा है को की सीनियर अंडर मेनेजर के पद पर पदस्थ है। वहीं घटना की सूचना के बाद एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। प्रबंधन स्तर पर अधिकारी की खोजबीन की जा रही है,वहीं घटना की सूचना पर एस डी आर एफ की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में कार्य में दिक्कत आ रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक लापता अधिकारी की कोई जानकारी नही मिल पाई है। खबर आगे अपडेट हो रही है।

https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=QTX9XVFRk0ixzkMq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *