AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaNationalSECL NEWS

एसईसीएल कुसमुंडा ने 501 लाख टन कोयला उत्पादन करने पर 501 पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को किया साकार

सतपाल सिंह

एसईसीएल कुसमुंडा ने 501 लाख टन कोयला उत्पादन करने पर 501 पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को किया साकार

केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार जी० किशन रेड्डी द्वारा आज दिनांक 25/07/2024 को बीसीसीएल धनबाद के पंचवटी इक्को पार्क में वृक्षारोपण अभियान 2024 “एक पेंड़ मों के नाम” पौधा रोप कर शुभारम्भ किया गया। इस पौधारोपण अभियान में मंत्री के साथ अमृत लाल मीणा सचिव (कोल) भारत सरकार एवं श्री पी०एम० प्रसाद, चेयरमेन कोल इंडिया लिमिटेड सस्टेनेबल एवं ग्रीन फ्यूचर के अभियान में उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम पूरे कोल इंडिया के खानों में निर्धारित स्थलों पर तथा विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से एक साथ प्रारंभ किया गया जो एक वृहद पौधारोपण अभियान है।

 केन्द्रीय कोल मंत्री के निर्देश एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल डॉ. प्रेमसागर मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन पर एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना के एमटीके-3 के समीप डम्पयार्ड पर 70/70 मीटर क्षेत्र पर राजीव सिंह, महाप्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र की अगुवाई में 501 नग पौधे का रोपण किया गया। इस पौधारोपण अभियान में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुसमुण्डा ओपन कास्ट खान में 501 लाख टन कोयले का उत्पादन किया गया है उसी के उपलक्ष्य में प्रति 1 लाख कोयला उत्पादन को आधार मानते हुए 501 नग पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साकार किया है।

इस पौधारोपण के अभियान में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेमसागर मिश्रा एवं निदेशक मंडल भी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाईव जुड़कर इस कार्यक्रम का अवलोकन किये।

कुसमुण्डा द्वारा आयोजित इस पौधारोपण अभियान में डीएफओ, वन विकास निगम कोरबा देवेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक कुसमुण्डा क्षेत्र के साथ उपस्थित रहे, साथ ही समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जेसीसी, क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी सदस्य, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य और परियोजना के जेसीसी, अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे एवं पौधारोपण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *