LIVE: बिलासपुर पुलिस परेड ग्राउंड में CM विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी
77वें गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर में CM विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, परेड का किया निरीक्षण और प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

• 77वें गणतंत्र दिवस पर CM विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में फहराया तिरंगा
• राष्ट्रगान के बाद पुलिस परेड का किया निरीक्षण
• प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलासपुर स्थित पुलिस परेड मैदान में तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
CG Weather Update: एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, दो दिन बाद हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार
गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड निष्क्रमण की कार्यवाही और इसके पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. प्रातः 10.20 बजे शासकीय विभागों की झांकी निकाली जाएगाी. इसके पश्चात प्रातः 10.57 बजे जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा तथा 11.15 बजे कार्यक्रम का समापन होगा. समारोह में विभागों द्वारा आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सम्मानित करेंगे.
कोरबा – गणतंत्र दिवस पर आकर्षक और रंग बिरंगी रोशनी ने नहाया सर्वमंगला चौकी








































