Chhattisgarhछत्तीसगढ

CM साय ने भक्त माता कर्मा के डाक टिकट का किया विमोचन

रायपुर : संतोषी नगर में CM साय ने भक्त माता कर्मा के डाक टिकट का विमोचन किया। मुख्यमंत्री साय ने माता कर्मा से समस्त छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा का जीवन सेवा, भक्ति, त्याग और परोपकार की अनुपम मिसाल है। वे भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त थीं और उनका आदर्श आज भी जनमानस को प्रेरणा देता है।

CG Encounter: 500 जवानों ने कई बड़े नक्सलियों को घेरा, दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर पांच के मारे जाने की सूचना

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कर्मा जयंती का पर्व पूरे श्रद्धाभाव और सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाता है। साहू तैलिक समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की जयंती पर पूरे राज्य में शोभायात्राएँ, कलश यात्राएँ और विविध धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन होते हैं, जिनमें सभी समाजों की भागीदारी से एकता और भाईचारे का संदेश भी प्रसारित होता है।

CG Accident : 3 बाइक और कार में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, तीन घायल

उन्होंने प्रार्थना की कि माता कर्मा का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे। मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि माता कर्मा के आदर्श हमें समाज में करुणा, समानता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे।

https://x.com/vishnudsai/status/1904413391361581385?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1904413391361581385%7Ctwgr%5E9d9639cdaa331cf03a5a11c9171bd64c01339fb6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcm-sai-released-the-postage-stamp-of-bhakta-mata-karma-3911503