CM भूपेश कर रहे थे मीडिया से चर्चा तभी आ गया सांप : सुरक्षा कर्मियों से CM बोले, मत मारो…बचपन में मैं जेब में लेकर घूमता था
CM भूपेश कर रहे थे मीडिया से चर्चा तभी आ गया सांप : सुरक्षा कर्मियों से CM बोले, मत मारो...बचपन में मैं जेब में लेकर घूमता था
CM भूपेश कर रहे थे मीडिया से चर्चा तभी आ गया सांप : सुरक्षा कर्मियों से CM बोले, मत मारो…बचपन में मैं जेब में लेकर घूमता था
बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी अचानक सीएम के पैर के पास एक सांप पहुंच गया। यह देखकर सीएम के सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां मौजूद संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पांडेय व अन्य नेता भी हड़बड़ा गए। सीएम ने नीचे देखा तो अपने ठेठ देसी अंदाज में कहा, अरे डरो मत यार पिटपिटी आए।
CM भूपेश कर रहे थे मीडिया से चर्चा तभी आ गया सांप : सुरक्षा कर्मियों से CM बोले, मत मारो…बचपन में मैं जेब में लेकर घूमता था
पिटपिटी ल देख के डरात हव। मत मारो…मत मारो…। संसदीय सचिव रश्मि ने कहा, सावन आए। इस पर सीएम बोले कि वैसे भी पिटपिटी को नहीं मारते। फिर चुटकी के अंदाज में कहा, लइका रहेन न थैली म धर के घूमन एला। सीएम की बात सुनकर सभी मुस्कुराने लगे। इसके बाद सांप अपने रास्ते चला गया। यह घटना रविवार को बिलासपुर की है। सीएम मुंगेली नाका स्थित ग्रीन पार्क गार्डन में चल रहे अखंड पाठ के बाद भंडारे में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
CM भूपेश कर रहे थे मीडिया से चर्चा तभी आ गया सांप : सुरक्षा कर्मियों से CM बोले, मत मारो…बचपन में मैं जेब में लेकर घूमता था
Also Read:- जिला कांग्रेस का कार्यालय प्रभारी और जिला प्रवक्ता का दायित्व सौरव मिश्रा को
Also Read:- नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों को मिली निराशा, आक्रोशित कर्मचारियों ने की बड़े आंदोलन की तैयारी