Chhattisgarh : स्कूल में लिपिक करता था अभद्र व्यवहार, सस्पेंड
पेंड्रा : जिले के अंडी गांव स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में महिला शिक्षिकाओं और छात्राओं से बदसलूकी और अभद्र व्यवहार के मामले में सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी कन्हैया कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री ने की है।
स्कूल के प्रिंसिपल ने डीईओ को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि कन्हैया कौशिक न केवल अशोभनीय भाषा का उपयोग करता है, बल्कि शराब के नशे में स्कूल आता है और अक्सर बिना सूचना के गायब रहता है। छात्राओं ने भी अपनी शिकायतों में यह बातें दोहराईं। इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए, डीईओ ने कन्हैया कौशिक को निलंबित कर मरवाही बीईओ कार्यालय में संलग्न कर दिया है। निलंबन के दौरान उन्हें केवल जीवन-निर्वाह भत्ता मिलेगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों से लंबे समय तक गायब रहने वाले शिक्षकों पर भी कठोर कदम उठाया है। गौरेला ब्लॉक के प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर और पेंड्रा ब्लॉक की दो सहायक शिक्षिकाओं—निवेदिता लदेर व रानू मसराम को बर्खास्त कर दिया गया है।
Chhattisgarh : स्कूल में लिपिक करता था अभद्र व्यवहार, सस्पेंड
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन शिक्षकों के खिलाफ लगातार अनुपस्थिति की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। विभाग की ओर से उन्हें ड्यूटी पर लौटने के लिए पत्र भी भेजे गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और न ही काम पर लौटे। इन सभी मामलों में कलेक्टर ने भी बर्खास्तगी के आदेश को अनुमोदित कर दिया है।