AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar
बदले गए दीपका नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी; लवकेश की जगह राजेश गुप्ता संभालेंगे कमान
राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभिन्न स्थानीय निकायों में लोकसभा चुनावों से पहले अधिकारियों का तबादला कर दिया है । इसी कड़ी में दीपका नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार का भी स्थानांतरण महासमुंद नगर पालिका में मु.न.पा. अधिकारी के रूप में किया गया है । भोला सिंह ठाकुर के बाद लगभग एक वर्ष उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन दीपका पालिका क्षेत्र में किया ।
वहीं लवकेश कुमार की जगह राजेश गुप्ता को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है । इससे पहले वे नगर निगम रायपुर में जोन आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे । इससे पहले वे पाली जनपद सी ई ओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी ) जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं ।