Chhattisgarh News : 17 मवेशियों की मौत, तस्करी वाहन दुर्घटनाग्रस्त
Chhattisgarh News : 17 मवेशियों की मौत, तस्करी वाहन दुर्घटनाग्रस्त
दुर्ग : दुर्ग से नागपुर की तरफ जा रहे मवेशी तस्करों का ट्रक नंदनी खुदनी के पास एक घर में जा घुसा। दुर्घटना के बाद ट्रक में सवार चार लोग वहां से भाग गए। जब लोगों ने देखा ट्रक के अंदर बड़ी संख्या में मवेशी लोड हैं और उसमें से कई की मौत हो गई, तो उन्होंने नंदिनी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मामला मंगलवार और बुधवार की देर रात 1-2 बजे के बीच की है। ग्राम नंदिनी खुदनी वार्ड 18 निवासी पंकज पटेल ने नंदिनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है कि रात में वो घर के अंदर परिवार के साथ सोया हुआ था। अचानक किसी चीज के टरकाने की आवाज आई। उसने देखा कि ट्रक MH 27 BX 3438 उनके ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसा। ट्रक में 4 लोग सवार थे, जो वहां से भाग रहे थे।