60 युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

कोरबाः कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल के विकास कार्यों और कांग्रेस के रीति-नीति से प्रभावित होकर बी.एम.एस नेता के पुत्र सहित 60 से अधिक युवाओं ने आज कांग्रेस प्रवेश कर लिया। दर्री स्थित कांग्रेस जोन कार्यालय में जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में वार्ड क्र. 47 के बी.एम.एस नेता के पुत्र ज्ञानेश साहू ने अपने 35 साथियों के साथ और वार्ड क्र. 51 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर दर्री के 25 युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों को जिला अध्यक्ष सपना चौहान ने गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि युवा शक्ति महिला शक्ति के साथ साथ कोरबा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है। वहीं वरिष्ठजनों का आशीर्वाद भी मिल रहा है।

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ज्ञानेश साहू, संतोष ठाकुर, इमरान खान, ईश्वर दुबे, राहुल यादव, शिव कुमार साहू, दीपक कुमार साहू, शुभम साहू, हरीश साहू, अंकित पटेल, अश्वनी, अमर साहू, आदित्य कुमार, प्रकाश, द्वारिका प्रसाद, राजेश जांगडे, अभिषेक भारिया, प्रशांत साहू, सूरज साहू, राजू सिंह सहित अन्य युवा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *