CG CRIME : प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिक युवती ने लगाई फांसी , मौत : पुलिस ने किया 2 महिला आरोपी को गिरफ्तार

मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी डिंडोरी में आत्महत्या का मामला सामने आया है जहां ग्राम नवरंगपुर में मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी इस संबंध में परिजनों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कुछ लोगों पर अंदेशा जताया था वहीं परिजनों ने नाबालिग की हत्या करने तथा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है मृतिका की छोटी बहन ऊषा साकत ने कहा कि मेरी बहन को सोनिया लोनिया और उसकी बेटी के द्वारा मारा पीटा गया जिसके कुछ ही देर बाद बड़ी बहन की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली ।उसी दौरान मैंने सोनिया लुनिया और उनकी बेटी को घर से बाहर निकलते देखा भी था। परिजनों के शिकायत पर डिंडोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी
वहीं मयंक तिवारी ,एसडीओपी मुंगेली ने बताया कि इस मामले में आरोपी महिला सोनिया लुनिया और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है साथ ही अभी इस प्रकरण में जांच जारी है ।